हाजीपुर गोला पुल का निर्माण कार्य कार्यदाई संस्थाओं द्वारा बंद किए जाने से आज फिर चौथीती क्षेत्र वासियों में आक्रोश ग्रामीणों ने किया जमकर प्रदर्शन धरना प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला
1 min read
आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र के उत्तरी छोर में बहने वाली घाघरा नदी पर निर्माणाधीन हाजीपुर गोला पुल से जब कार्यदाई संस्थाएं सामान समेटने लगी है तो आज फिर तीसरी बार ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया और ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन करते हुए विरोध शुरू कर दिया 19//2/2023 को ग्रामीणों का कहना है कि हाजीपुर गोला पुल का निर्माण 17 दिसंबर 2017 में शुरू हुआ जबकि 2013 से पुल निर्माण का सर्वे कार्य शुरू हुआ था और आज फिर 19/2/2023 दिन मंगलवार को जब हम लोगों को पता लगे कि एसी कनेक्शन के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा सामान को उतार कर ले जाने की तैयारियां चल रही है और उतारा जा रहा है तो हम सभी ग्रामवासी दर्जनों दर्जनों की संख्या में मौके पर पहुंचे और सामान उतरवाने से रोका गया विरोध शुरू हुआ ग्रामीणों में और कारदायी संस्थाओं के कर्मचारियों के बीच कार्यदाई संस्थाओं का कहना है कि हम लोगों को पैसा नहीं मिल रहा है हम लोगों के लेबर मजदूर बैठे हुए हैं इनको तनख्वाह देनी पड़ रही है इसी कारण हम लोग सामान दूसरी जगह ले जा रहे हैं ब्रिज कारपोरेशन को सूचना भी दे रहे हैं इसके बाद भी पैसा नहीं मिल रहा है हमें ब्रिज कॉरपोरेशन से सामान लेना है और काम करना है बृज कारपोरेशन ने पैसा भी नहीं दिया और सामान भी उपलब्ध नहीं करा रही है और अगले 8 मार्च से हम खाली बैठे हुए हैं छह से सात करोड़ हमारा खर्च हो गया है वहीं धरना प्रदर्शन करने वालों में रामनिवास यादव जगदीश यादव रामनाथ यादव रामकरण राधेश्याम रामजीत पटेल प्रमोद कुमार श्रीराम साहनी मिलेवा देवी मीरा उर्मिला मुराही अनुसुइया सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
