चमोली हादसे के पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए ऋषभ पंत, देंगे पूरी मैच फीस
1 min readउत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को भारी तबाही मच गई, जब सुबह ग्लेशियर का एक हिस्सा टूटकर नदी में गिर गया। इससे ऋषि गंगा नदी में विकराल बाढ़ आ गई जिसमें कई लोग बह गए। बचाव टीम को अब तक 10 लोगों के शव बरामद हुए हैं, लेकिन 152 लोग अभी भी लापता हैं। इस आपदा से ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट और एनटीपीसी प्रोजेक्ट को भारी नुकसान हुआ है। इस पूरी घटना से भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत आहत हुए हैं। उन्होंने अब इस दुख की घड़ी में हादसे में पीड़ित लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।
पंत ने रविवार देर शाम इसको लेकर एक ट्वीट करते हुए लिखा, ” उत्तराखंड में लोगों की जान जाने से बेहद दुखी हैं। मैं अपनी मैच फीस को बचाव कार्य में देने का ऐलान करता हूं और लोगों से भी यह अपील करता हूं कि वो भी दुख की इस घड़ी में पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आएं।” आपको बता दें कि पंत का जन्म हरिद्वार में ही हुआ है और वह उत्तराखंड के ही रहने वाले हैं। पंत ने रविवार को मुश्किल परिस्थितियों में टीम के लिए 88 गेंदों में 91 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने नौ चौके और पांच छक्के लगाए।