Prakash veg

Latest news uttar pradesh

क्या जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हैं आलिया भट्ट? रणबीर के कमेंट पर एक्ट्रेस ने दिया जवाब

1 min read

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। बच्चे के जन्म को लेकर परिवार बेहद खुश है और स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं। आलिया इस वक्त लगातार काम में जुटी हुई हैं। वह हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग करके वापस लौटीं उसके बाद अब वह अपनी अगली फिल्म डार्लिंग्स के प्रमोशन में जुट गई है। इस दौरान आलिया से उनकी प्रेग्नेंसी और बच्चे को लेकर तमाम सवाल पूछे जा रहे हैं। हाल ही में रणबीर कपूर के एक इंटरव्यू के बाद यह अफवाह फैली कि आलिया जुडव़ा बच्चे को जन्म दे सकती हैं। अब इस पर आलिया ने सफाई दी।

कपूर खानदान में आएगी “डबल खुशियां” Alia Bhatt देने वाली है जुड़वा बच्चों को  जन्म! जाने क्या कहती है ज्योतिषी की भविष्यवाणी

आलिया ने कहा कि वह महज एक मजाक था। उन्होंने बताया कि वो एक बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। आरजे सिद्धार्थ कनन के साथ एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा, ‘हे भगवान, रणबीर ने किसी रील पर कुछ मजाक किया और अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार दी। साफ है कि हमारे पास जानकारी और न्यूज की कमी है तो ये भी एक न्यूज आइटम बन गया है। दुनिया को मेरे और रणबीर के स्वास्थ्य, खुशी और अच्छे रहने के लिए प्रार्थना करनी चाहिए… ये सब मुझे भी बाद में पता।’

जुड़वा बच्चे की अफवाहों पर बाद में रणवीर ने कहा, ‘विवाद ना बनाएं। उन्होंने मुझसे तीन बातें बताने को कहा, दो सच और एक झूठ। अब मैं यह नहीं बता सकता था कि सच क्या है और झूठ क्या है।’

रणबीर के इंटरव्यू के बाद फैली अफवाह

दरअसल फिल्म कैंपनियन के साथ एक इंटरव्यू में रणबीर को दो सच्ची और एक झूठी बात बतानी थी। उन्होंने कहा, ‘मेरे जुड़वा बच्चे हैं, मैं बहुत बड़ी पौराणिक फिल्म का हिस्सा बनने जा रहा हूं और मैं काम से एक लंबा ब्रेक ले रहा हूं।’ इसके बाद फैन्स को सच्ची बातों का अनुमान लगाने के लिए कहा गया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/