Prakash veg

Latest news uttar pradesh

विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन पूरी तरह जलकर खाक, उपद्रवियों ने 23 बोगियों को किया आग के हवाले

1 min read

अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में विरोध प्रदर्शन के बीच उपद्रवियों ने विक्रमशिला ट्रेन को पूरी तरह बर्बाद कर कर दिया। उपद्रवी माचिस लेकर स्टेशन पर पहुंचे थे। स्टेशन के ही प्लेटफॉर्म संख्या दो के नजदीक की दुकान से कुछ छात्रों ने माचिस खरीदी और पहले एसी थर्ड टियर के शीट और उसमें रखे चादर-तकिया को आग के हवाले कर दिया। एसी बोगी होने के कारण आग तेजी से पकड़ गया और एक-एक कर विक्रमशिला की 23 बोगियां धधक उठी। जिन बोगियों में आग सही से नहीं पकड़ पाए, उसे उपद्रवियों ने पुन: प्रयास कर आग के हवाले कर दिया। आग की लपटें और रह-रहकर ब्लास्ट हो रहे एसी के सिलिंडर को लेकर भी वहां मौजूद यात्री दहशत में दिखे। हालांकि ट्रेन में तेजी से उठ रही आग की लपटों को देख यात्रियों ने सवारी वाहन से ही अपने गंतव्य की ओर रवाना होना उचित समझा। पुलिस ने इस मामले में अबतक 200 लोगों को हिरासत में लिया है।

Agneepath Agneeveer Protest Another train burnt in Bihar 4 coaches of  Islampur Hatia Express swaha in Nalanda - अग्निपथ प्रदर्शन: बिहार में एक और  ट्रेन जली, नालंदा में इस्लामपुर-हटिया ...

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/