Prakash veg

Latest news uttar pradesh

अग्निपथ स्कीम पर शहर-शहर संग्राम, ट्रेनों में आग, योगी बोले- बहकावे में न आएं

1 min read

Protest against Agneepath Scheme: सेना में भर्ती के लिए सरकार की ओर से घोषित की गई अग्निपथ स्कीम का तीव्र विरोध देश के राज्यों में शुरू हो गया है। मंगलवार को इस स्कीम का ऐलान किया गया था और बुधवार सुबह ही बिहार के कई जिलों में छात्रों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। यही नहीं गुरुवार को एक बार फिर से मुंगेर, कैमूर, सहरसा, छपरा समेत कई जिलों में छात्र विरोध के लिए उतरे हैं।

मुरैना के पास ट्रेन में लगी आग, एसी बोगियां जलकर हुई खाक.Fire in Morena's  train, AC bogies burnt to ashes - News Nation

कैमूर में छात्रों ने इंटरसिटी एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया तो कई जगहों पर सड़क जाम कर टायरों में आग लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली-जयपुर हाईवे को भी छात्रों ने राजस्थान में जाम कर दिया है। यूपी के बरेली में सेना की तैयारी कर रहे युवाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। बिहार से शुरू इस आंदोलन की आग देश के अलग-अलग राज्यों में फैल रही है।

अग्निपथ स्कीम के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ” हमारे युवा यह मत सोचें कि योजना ठीक है या नहीं। इसमें शामिल होने के लिए राज्य और केंद्र दोनों गंभीर हैं। मैं उनसे (प्रदर्शनकारियों) विरोध वापस लेने और योजना के सकारात्मक पहलुओं को समझने की कोशिश करने का अनुरोध करता हूं।”

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/