Prakash veg

Latest news uttar pradesh

कोरोना वैक्‍सीनेशन का महाभियान शुरू, यूपी के 317 केंद्रों पर लग रहे टीके

1 min read

A man receives a dose of the Moderna coronavirus disease (COVID-19) vaccine at a vaccination site at South Bronx Educational Campus, in the Bronx New York on January 10, 2021. (Photo by Kena Betancur / AFP) (Photo by KENA BETANCUR/AFP via Getty Images)

भारत में आज दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संबोधन के जरिए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की। उन्‍होंने कहा कि कोरोना टीका विकसित करने के लिए वैज्ञानिकों ने कड़ी मेहनत की है। उन्‍होंने कहा कि ऐसे ही दिन के लिए राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर ने कहा था कि मानव जब जोर लगाता है तो पत्थर पानी बन जाता है। प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना वैक्‍सीन राष्‍ट्र को समर्पित किए जाते ही यूपी के 317 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है। आज 31,700 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।

यूपी में शनिवार को 31,700 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। सबसे पहले यह वैक्सीन हेल्थ वर्कर्स को लगाई जा रही है।  प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि यूपी में 10, लाख 55 हजार 500 कोविशील्ड और 20,000 कोवैक्सीन के इंजेक्शन मिल चुके हैं। विभाग ने पूरी तरह कमर कस ली है। प्रदेश के 8 लाख 57 हजार हेल्थ वर्कर्स के नाम सूचीबद्ध किए गए हैं। प्रदेश में कोल्ड चेन पूरी तरह तैयार हैं। पहले इसकी क्षमता 80,000 लीटर थी, लेकिन इसे बढ़ाते हुए दो लाख 3 हज़ार लीटर कर दी गई है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 317 केंद्रों पर यह वैक्सीन लगाई जाएगी। हर केंद्र पर 100-100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए 5-5 सदस्यों की टीम बनाकर स्वाथ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। इसकी दूसरी डोज़ 28 दिन बाद लगाई जाएगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/