Prakash veg

Latest news uttar pradesh

यूक्रेन का वो शहर जो लाशों से पटा हुआ है

1 min read

अकादमी पुरस्कार (Oscar) विजेता जॉन जैरिट्स्काई (John Zaritsky) का हार्ट फेल होने के कारण निधन हो गया है। उनकी उम्र 79 साल थी। हॉलीवुड रिपोर्टर की रिपोर्ट के अनुसार, 30 मार्च को उन्होंने कनाडा के वैंकूवर जनरल अस्पताल में अंतिम सांस ली।

Oscar-winning filmmaker John Zaritsky passes away- The New Indian Express

ऑस्कर अवॉर्ड से थे सम्मानित

1983 में डॉक्यूमेंट्री ‘जस्ट अदर मिसिंग किड’ के लिए जॉन जैरिट्स्काई को ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। ऑस्कर के अलावा उन्हें ‘रेपिस्ट्स: कैन दे बी स्टॉप्ड’ के लिए ‘केबल ऐस अवॉर्ड’ ‘माई हसबैंड इज गोइंग टू किल मी’ के लिए ‘गोल्डन गेवेल पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया गया था।

 

डॉक्यूमेंट्री हुई हिट

डॉक्यूमेंट्री ‘जस्ट अदर मिसिंग किड’ कनाडाई कालेज के स्टूडेंट्स के ऊपर बनाई गई थी, जो अमेरिका का दौरा करने हुए गायब हो जाते हैं। इस डॉक्यूमेंट्री में बच्चों को खोजने की कोशिश करने वाले माता-पिता को भी दिखाया गया है।

कई फिल्म फेस्टिवल्स में हुई स्क्रीनिंग

जॉन जैरिट्स्काई ने एक दो नहीं बल्कि कई डॉक्यूमेंट्री बनाई और लोगों ने उन्हें पसंद किया। उन्होंने ज्यादातर डॉक्यूमेंट्री अपराध, लड़ाई, सुसाइड और अन्य कहानियों पर बनाई। उनकी डॉक्यूमेंट्री कई फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाई जा चुकी हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/