वाराणसी में PM मोदी बोले 10 मार्च से ही शुरू हो जाएगी रंगों वाली होली
1 min readप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के खजुरी में रैली की। पीएम ने कहा कि इस चुनाव में उनकी ये आखिरी रैली है। उन्होंने कहा, ‘बनारस में सब गुरु, कोई नहीं चेला…’। सपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘यूपी के लोग गुंडागर्दी, मनचले, माफिया, भाई-भतीजावाद, माफिया और घोर परिवारिवादियों को पूरी तरह नकार चुके हैं। पूरा यूपी कह रहा है, आएगी तो भाजपा ही। आएंगे तो योगी ही। मोदी ने कहा कि कोरोना काल तो छोड़िए यूक्रेन मुद्दे पर भी विपक्ष राजनीति कर रहा है।
अपनी चुनावी रैली में पीएम मोदी ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि घोर परिवारवादी वोकल फॉर लोकल से भी चिढ़ते हैं। पूरी दुनिया में आज योग की, आयुर्वेद की धूम मची है, लेकिन ये घोर परिवारवादी योग का नाम लेने से भी बचते हैं। कांग्रेस तो इससे भी आगे है, जो खादी एक जमाने में कांग्रेस की पहचान होती थी, वो उस खादी को भूल गए। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे गांवों की एक शक्ति ये भी है कि जब संकट आता है तब हर काई गिले शिकवे भुलाकर एकजुट हो जाता है। लेकिन देश के सामने कोई चुनौती आती है तो ये घोर परिवारवादी इसमें भी राजनीतिक हित ढूंढते रहते हैं। पीएम ने कहा आज एक तरफ डबल इंजन का डबल बेनिफिट है, जिसका लाभ यूपी का हर नागरिक उठा रहा है। दूसरी तरफ घोर परिवारवादियों की कोरी घोषणाएं हैं, जो कभी पूरी हो ही नहीं सकती हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इस बार 10 मार्च को जब चुनाव के नतीजे आएंगे तो रंगों वाली होली उसी दिन शुरू हो जाने वाली है।