फटते यूक्रेन से भूखे-प्यासे भारतीय छात्रों के कराहने का आया वीडियो सामने, राहुल गांधी ने उठाया सवाल
1 min readफटते यूक्रेन के बीच से भारतीय छात्रों के द्वारा अलग-अलग शहरों से शेयर किए जा रहे वीडियो को पूरा देश देश देख रहा है। जिसमें साफ साफ देखा जा सकता है कि कहीं छात्र पानी के लिए, तो कंही भोजन के लिए तरस रहे हैं। उन छात्रों के में अभी भी एक उम्मीद जिंदा है कि उनका बहादुर देश उन्हें सकुशल बाहर निकाल लेगा। इन हालातों को देख कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूक्रेन में भूख-प्यास से तड़प रहे छात्रों को लेकर ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भूखे-प्यासे भारतीयों को स्वदेश लाना क्या सरकार की जिम्मेदारी नहीं है? सरकार के लोगों को भारतीय छात्रों पर सवाल उठाने के बजाय खुद से सवाल क्यों नहीं करती है। संकट में फंसे छात्रों ने सरकार के क्रूरता और नाकामी का सच दिखाया है
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूक्रेन में भूख-प्यास से तड़प रहे छात्रों को लेकर ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भूखे-प्यासे भारतीयों को स्वदेश लाना क्या सरकार की जिम्मेदारी नहीं है? सरकार के लोगों को भारतीय छात्रों पर सवाल उठाने के बजाय खुद से सवाल क्यों नहीं करती है। संकट में फंसे छात्रों ने सरकार के क्रूरता और नाकामी का सच दिखाया है
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदूस्तान के लाखों युवा यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं , वहां युद्ध शुरू हो गया है। जब वो लोग सरकार से गुहार लगाते हैं तो नरेंद्र मोदी के लोग कहते हैं कि ये लोग जब भारत में फेल हो गए तो वहां गए। क्या उन्हें लाने की जिम्मेदारी सरकार की नहीं बनती है क्या ?
राहुल गांधी ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने 2014 के रैली में कहा था कि हम हर साल 2 करोड़ युवाओं को राजगार दूंगा। दूसरा वादा किए थे कि किसानों की आमदनी दोगूना कर देंगे। तीसरा वादा था कि काले धन को मिटा दूंगा और आपके अकाउंट में 15 लाख डाल दूंगा। पीएम मोदी अब चुनावों में इस तरह कि बातें क्यों नहीं करते हैं।