DM ने पहचाना सियासी हवा का रुख! 24 घंटे में फिर बदला गया बोर्ड का रंग
1 min readUp Election Update 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच अयोध्या चर्चा में है । चर्चा की वजह है रंगों की सियासत है । दरअसल अयोध्या जिलाधिकारी के अस्थाई आवास का साइन बोर्ड फिर बदल दिया गया है । इस बोर्ड को 24 घंटों में दो बार बदल दिया गया है। पहले भगवा से हरा किया गया और अब हरा से लाल कर दिया गया है । बता दें कि अयोध्या का जिलाधिकारी आवास सितंबर 2021 से निर्माणाधीन है । अंग्रेजों के समय के बने इस आवास को अब नए सिरे से बनाया जा रहा है ।
इसी वजह से अयोध्या जनपद के मौजूदा जिलाधिकारी नीतीश कुमार लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में रहते हैं। यहीं इनका कैंप कार्यालय भी है पूर्व डीएम अनुज कुमार झा के समय ही जिलाधिकारी आवास को यहां स्थानांतरित किया गया था । उस समय यहां एक बोर्ड लगाया गया था. भगवा कलर के बैकग्राउंड वाले इस साइड बोर्ड पर सफेद रंग से आवास जिलाधिकारी अयोध्या लिखा गया था । जिसे बुधवार की सुबह अचानक बदल दिया गया और हरे रंग का कर दिया गया । अब 24 घंटे के भीतर ही एक बार फिर उसी साइन बोर्ड को बदल दिया गया है और हरे रंग के बैकग्राउंड के स्थान पर लाल रंग का बोर्ड लगा दिया गया है । बतादें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव पूरी तरह संपन्न नहीं हुए हैं ऐसे समय में छठवें चरण कि मतदान के एक दिन पहले अयोध्या जैसे चर्चित जनपद के जिलाधिकारी आवास के बोर्ड का रंग भगवा से हरा करना चर्चाओं में आ गया सपा के नेता दावा करने लगे की अधिकारी मौसम वैज्ञानिक होते हैं उनको पता लग गया है कि अखिलेश आ रहे हैं, योगी जा रहे हैं ।