Prakash veg

Latest news uttar pradesh

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र लिख तत्काल इन अधिकारियों के विरुद्ध एक्शन की मांग की

1 min read

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली को पत्र लिखकर लखनऊ आईजी रेन्ज पुलिस के पद पर कार्यरत लक्ष्मी सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद और पुलिस अधीक्षक हापुड़ तथा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अध्यक्ष जेपी एस राठौर के विरूद्ध भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए दबाव बनाने और चुनाव को प्रभावित करने की शिकायत करते हुए तत्काल उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने रामपुर और चरथावल विधानसभा क्षेत्र के अति संवेदनशील मतदेय स्थलों पर मतदान से पहले फ्लैग मार्च कराने तथा पैरामिलिट्री फोर्स व सीआरपीएफ की तैनाती की भी मांग की है।

नरेश उत्तम पटेल के अनुसार लखनऊ जनपद में 170-सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह की पत्नी लक्ष्मी सिंह लखनऊ आईजी रेन्ज पुलिस के पद पर कार्यरत है। वे अपने पति के पक्ष में मतदान के लिए दबाव बना रही है। उन्हें तत्काल लखनऊ जनपद से बाहर स्थानांतरित कराया जाए।

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष जेपी एस राठौर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर मजदूरों की चौपाल लगा रहे हैं। राठौर के भाई डी.पी. एस. राठौर चेयरमैन सहकारी बैंक शाहजहांपुर भाजपा के स्टार प्रचारक हैं वे भी पद का दुरुपयोग कर भाजपा के लिए प्रचार कर रहे हैं। जेपी एस राठौर को तत्काल प्रभाव से पद से हटाया जाना चाहिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद तथा पुलिस अधीक्षक हापुड़ द्वारा सभी पुलिस कर्मियों के आधार कार्ड का नम्बर लिए जाने तथा भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए दबाव बनाने की शिकायतें मिली है। उन पर तत्काल कार्यवाही अपेक्षित है।

नरेश उत्तम पटेल ने 37-रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदेय स्थल 287, 288, 289, 290, 291, 292, 293, 294, 295, 296, 297, 298, 299, 300, 301, 302, 303, 304, 305, 306, 307, 308, 309, 310, 311 को अति संवेदनशील मतदेय स्थल बताते हुए कहा कि पिछले निर्वाचन में वहां बूथ पर कब्जे और मतदाताओं को मतदान से रोकने की घटनाएं हुई थी। इससे मतदाता भयभीत है। मुजफ्फरनगर जनपद की 12-चरथावल विधानसभा क्षेत्र के अति संवेदनशील बूथों पर भी मतदान से रोकने की घटनाएं हो चुकी है। इससे पिछड़े, गरीब और अल्पसंख्यक भयभीत हैं।

समाजवादी पार्टी ने अतिसंवेदनशील उक्त मतदेय स्थलों (बूथों) पर पैरामिलिट्री फोर्स या सीआरपीएफ की तैनाती तथा फ्लैग मार्च कराने की मांग की है ताकि मतदाताओं का भय दूर किया जा सके और स्वतंत्र, निष्पक्ष, एवं निर्भीक चुनाव सम्पन्न हो सके।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/