Prakash veg

Latest news uttar pradesh

UP Chunav 2022 Phase 1 Live Updates: यूपी में 11 जिलों की 58 सीटों पर पहले चरण में मतदान जारी, जानिए ताज़ा अपडेट

1 min read

1st Phase Uttar Pradesh Vidhan Sabha Elections 2022: उत्तर प्रदेश में 11 जिलों की 58 सीटों पर पहले चरण में मतदान जारी है. इन सीटों पर सत्ताधारी बीजेपी की कड़ी परीक्षा मानी जा रही है. दरअसल, जिन 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, 2017 में उनमें से 53 सीटें बीजेपी पर थीं. पहले चरण में योगी सरकार के 9 मंत्री भी मैदान में हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. कोरोना के चलते वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने 1 घंटे का समय बढ़ाया है. पहले चरण में 623 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. 58 सीटों में से 12 सीटें संवेदनशील हैं. ये सीटें खैरागढ़, फतेहाबाद, आगरा दक्षिण, बाह, छाता, मथुरा, सरधना, मेरठ शहर, छपरौली, बड़ौत, बागपत और कैराना हैं. पहले चरण में 898 मोहल्ले और 5535 पोलिंग सेंटर संवेदनशील रखे गए हैं.

1:55 PM योगी बोले- आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण

सीएम योगी ने कहा, आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है. आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठ…

12:22 PM राजनाथ, नड्डा और मायावती ने लोगों से की मतदान की अपील

राजनाथ सिंह ने कहा, लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबसे बड़ा दान, मतदान होता है. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में सहभागी बनें।

12:10 PM सपा ने मेरठ में लगाए वोटिंग शुरू न करने के आरोप

सपा ने मेरठ में अधिकारियों पर वोटिंग न शुरू कराने का आरोप लगाया है। सपा ने ट्वीट कर के कहा है कि , मेरठ की किठौर-46 विधानसभा सीट के बूथ संख्या 82 पर लंबी कतार लग चुकी है लेकिन अधिकारी मतदान शुरू नहीं करा रहे हैं. चुनाव आयोग से अनुरोध है कि तत्काल संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराएं।

12:40 PM बागपत में लंबी लंबी लाइनों में लगकर लोग डाल रहे वोट

बागपत में मतदाताओं का जोश हाई है। यहां के जैन इंटर कॉलेज में बड़ी संख्या में लोग वोट डालने पहुंचे। यहां लोग लंबी लंबी लाइनों में लगकर वोट डाल रहे हैं।

11:40 AMयूपी चुनाव में वोट नहीं डालेंगे जयंत चौधरी, जानिए क्या है कारण

रालोद प्रमुख जयंत चौधरी आज अपनी चुनावी रैली के कारण वोट डालने नहीं जाएंगे। वह मथुरा क्षेत्र के मतदाता हैं।

11:52 AM चुनाव आयोग ने कहा- कुछ जगहों पर EVM खराब हुई थीं

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी. डी. राम तिवारी ने कहा, पहले 2 घंटों में मतदान 7.93% हुआ है. सभी जगहों पर मतदान प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है और कुछ जगहों पर EVM की खराब होने की खबर मिली थी, लेकिन उनको बदलकर मतदान प्रक्रिया को शुरू किया गया है।

11: 26 AM- चुनाव आयोग ने कहा- कुछ जगहों पर EVM खराब हुई थीं

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी. डी. राम तिवारी ने कहा, पहले 2 घंटों में मतदान 7.93% हुआ है. सभी जगहों पर मतदान प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है. कुछ जगहों पर EVM की खराब होने की खबर मिली थी, लेकिन उनको बदलकर मतदान प्रक्रिया को शुरू किया गया है.

11: 20 AM- अखिलेश यादव बोले- न्यू यूपी का नया नारा, विकास ही विचारधारा बने!

11:40 AMयूपी चुनाव में वोट नहीं डालेंगे जयंत चौधरी, जानिए क्या है कारण

रालोद प्रमुख जयंत चौधरी आज अपनी चुनावी रैली के कारण वोट डालने नहीं जाएंगे। वह मथुरा क्षेत्र के मतदाता हैं।

11:52 AM चुनाव आयोग ने कहा- कुछ जगहों पर EVM खराब हुई थीं

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी. डी. राम तिवारी ने कहा, पहले 2 घंटों में मतदान 7.93% हुआ है. सभी जगहों पर मतदान प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है और कुछ जगहों पर EVM की खराब होने की खबर मिली थी, लेकिन उनको बदलकर मतदान प्रक्रिया को शुरू किया गया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/