पहले चरण में सभी दलों ने लगाया दागियों पर दांव, 615 में से 156 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले
1 min readउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर लगातार सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को लेकर लगे हुए हैं। पहले चरण के 623 उम्मीदवरों को लेकर ADR की एक रिपोर्ट सामने आई है। एडीआर की इस रिपोर्ट में 623 में से 615 उम्मीदवारों के नामांकन से तथ्य जुटाए गए। जिसके बाद सामने आया है कि 615 में से 156 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
615 में से 156 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले
ADR की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया कि 615 उम्मीदवारों में से 156 उम्मीदवार यानी की 25 फीसदी प्रत्याशियों ने अपने नामांकन में खुद पर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। अगर पार्टी के आधार पर देखें तो समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के 28 में से 21, आरएलडी के 29 में से 17 प्रत्याशियों ने खुद पर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। यानि बात अगर सपा आरएलडी गठबंधन को ही तो 57 में से 38 उम्मीदवार, बीजेपी के 57 में से 29, कांग्रेस के 58 में से 21, बसपा के 56 में से 19 और आप के 52 में से 8 उम्मीदवारों ने खुद पर आपराधिक मामले होने की घोषणा नामांकन में की है।
जबकि 615 उम्मीदवारों में से 121 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। अगर पार्टी के आधार पर हुए विश्लेषण पर गौर किया जाए तो सभी राजनीतिक दलों ने उन आपराधिक मामलों से संबंधित लोगों को टिकट दिया है। जबकि 12 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधित मामले घोषित किए हैं। गौर करने वाली बात है कि इन 12 में से 1 उम्मीदवार ने अपने ऊपर बलात्कार से संबंधित मामले की घोषणा नामांकन में की है।