Prakash veg

Latest news uttar pradesh

PM Modi in Kanpur Live: कानपुर को मिली मेट्रो की सौगात, पीएम मोदी और योगी ने किया सफर

1 min read

PM Narendra Modi Kanpur Visit Today Live News Updates: प्रधानमंत्री मोदी आज कानपुर दौरे पर हैं। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पीएम ने मेट्रो ट्रेन का सफर कर इसकी सौगात कानपुरवासियों को दी है। इसके साथ ही आईआईटी के दीक्षांत समारोह में पीएम ने छात्रों को डिजिटल डिग्री व पदक प्रदान किए। पीएम के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी भी हैं। पढ़िए पल पल की अपडेट…

Pm Narendra Modi Kanpur Visit Today: Up Metro Inauguration Today, Pm To  Attend Iit-kanpur Convocation Live News Updates In Hindi - Pm Modi In Kanpur  Live: कानपुर को मिली मेट्रो की सौगात,
लाइव अपडेट
01:12 PM, 28-DEC-2021
पीएम की मेट्रो यात्रा हुई पूरी
पीएम मोदी की मेट्रो यात्रा खत्म हो गई है अब वह मेट्रो से उतर कर निकल चुके हैं।
01:06 PM, 28-DEC-2021
प्रधानमंत्री की मेट्रो यात्रा में उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी हैं।
12:56 PM, 28-DEC-2021
आईआईटी मेट्रो स्टेशन पहुंचे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी ने आईआईटी गेट से हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद वह आईआईटी मेट्रो स्टेशन पहुंचे। कुछ ही देर में पीएम आईआईटी से मोतीझील के बीच मेट्रो ट्रेन का लोकार्पण करेंगे।
12:38 PM, 28-DEC-2021
छात्र-छात्राओं को पहली बार प्रदान की गईं डिजिटल डिग्री
दीक्षांत समारोह में संस्थान के छात्र-छात्राओं को पहली बार डिजिटल डिग्री प्रदान की गईं। यह डिग्री संस्थान में विकसित ब्लॉकचेन संचालित तकनीक के माध्यम से प्रदान की गई। इस डिजिटल डिग्री को वैश्विक स्तर पर सत्यापित किया जा सकता है। इस ब्लॉकचेन आधारित डिजिटल डिग्री का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।

12:29 PM, 28-DEC-2021
पीएम ने छात्रों को दी सफल भविष्य की शुभकामना
प्रधानमंत्री ने अंत में छात्रों को उनके करियर में सफल होने की शुभकामना देते हुए अपने भाषण को खत्म किया।
12:24 PM, 28-DEC-2021
मानवीय मूल्यों को कभी न भूलें- पीएम
आप कंफर्ट और चैलेंज में से चैलेंज को चुनें क्योंकि जो आराम को चुनता है वो पीछे रहता है। आपको ऐसा इंसान बनना है जो मुश्किलों को चुनकर उनका हल निकालता है। आप लगातार इनोवेशन में लगे रहते हैं। इन सबके बीच मेरा आप सबसे आग्रह है टेक्नोलॉजी की दुनिया में रहते हुए ह्युमन वैल्यू को मत भूलिएगा, अपने रोबोट वर्जन मत बनिएगा। क्योरिसिटी को बनाए रखिएगा, इंटरनेट पर जरूर काम करिएगा लेकिन इमोशन को मत भूलिएगा। ह्युमन इंटेलिजेंस को भी याद रखिएगा, लोगों के साथ अपना कनेक्ट बनाए रखिएगा। लोगों से जुड़ाव आपके व्यक्तित्व की ताकत बढ़ाएगा। ऐसा न हो कि जब इमोशन दिखाने का वक्त आए तो आपका दिमाग एचटीटीपी 404 दिखाए, पेज नॉट फाउंड दिखाए।
12:18 PM, 28-DEC-2021
आजादी के बाद देश बहुत समय गंवा चुका है- पीएम
पीएम ने छात्रों से कहा, आजादी से अब तक देश बहुत समय गंवा चुका है, दो पीढ़ियां निकल गईं, अब हमें एक पल भी नहीं गंवाना है। आपको मेरी बातों में अधीरता नजर आती होगी मैं चाहता हूं कि आप भी ऐसे ही अधीर बनें और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें। स्वामी विवेकानंद ने कहा है, यदि हम आत्मनिर्भर नहीं होंगे तो हमारा लक्ष्य कैसे पूरा होगा, देश अपनी डेस्टिनी तक कैसे पहुंचेगा। पीएम ने कहा, मेरा भरोसा है कि आप ऐसा कर सकते हैं। आपको ही करना है, आप ही करेंगे, ये अनंत संभावनाएं आपके लिए हैं आप ही इसे संभव करेंगे। आप ये भलिभांति जानते हैं कि बीते वर्षों में किस तरह देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए देश ने कैसा काम किया है जिससे आपका काम आसान हो। देश युवाओं के लिए तमाम योजनाओं के जरिए रास्ते बना रहा है। इज ऑफ डूइंग बिजनेस को सुधारा जा रहा है। आज हमारे पास 75 से अधिक यूनिकॉर्न्स हैं। 50 हजार से ज्यादा स्टार्टअप है। आज भारत दुनिया का स्टार्टअप हब बनकर उभरा है। हाल में आई एक रिपोर्ट के अनुसार भारत दुनिया के कई देशों को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर का यूनिकॉर्न बन गया है। जो आईआईटी को जानता है जो यहां के टैलेंट को जानता है, वो जानता है कि ये कुछ भी करेंगे। मैं विश्वास दिलाता हूं कि सरकार हर तरह से आपके साथ है।
12:13 PM, 28-DEC-2021
आईआईटी कानपुर के कामों की पीएम ने की सराहना
पीएम ने कहा कि 5जी टेक्नोलॉजी में तो आईआईटी कानपुर का काम ग्लोबल स्टैंडर्ड का बन गया है। ऐसे में आपका काम कई गुना बढ़ गया है। एनर्जी सेविंग से लेकर हर खेल जैसे क्षेत्र तक में आपका काम बढ़ गया है। आज जो बड़ी संभावनाएं हैं वो आपके लिए हैं, यहां सिर्फ आपके लिए देश के प्रति जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि अपने सपनों को पूरा करने का अवसर भी है। आज आप 21वीं सदी के जिस कालखंड में हैं वो बड़े लक्ष्यों को तय करने और उन्हें पाने के लिए पूरी मेहनत करने का है। आज समस्याओं के समाधान के लिए संकल्प लिए जाते हैं वो भी स्थायी। आत्मनिर्भर भारत इसका बड़ा उदाहरण है।
12:06 PM, 28-DEC-2021
आप आईआईटी की लीगेसी साथ लेकर निकल रहे हैं- पीएम
पीएम ने कहा कि आपने यहां आईआईटी की लीगेसी को जिया है। भारत के वर्तमान और इतिहास को जिया है। आज आप अपने उज्ज्वल भविष्य की शुरुआत कर रहे हैं। आज मैं ये भी कहूंगा मेरी आपसे यही कामना रहेगी कि इस साल भारत ने अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश किया है। आजादी की लड़ाई में कानपुर का अपना योगदान रहा है। एक छोर से दूसरे छोर तक अगर सैर करें तो ऐसा लगता है कि हम आजादी के संग्राम की सैर कर रहे हैं। देश को गति देने का दायित्व आपका है। 1930 में जब दांडी यात्रा शुरू हुई थी तो उसने उस समय पूरे देश को कितना आंदोलित किया था, तब उसने भारत के जन-जन में अभूतपूर्व विश्वास भर दिया। आज आप भी उन जैसे गोल्डन एरा में कदम रख रहे हैं। ये आपके जीवन का अमृतकाल है। अमृत महोत्सव की इस घड़ी में जब आईआईटी से निकलें तो 2047 का भारत कैसा होगा इसका सपना लेकर निकलें। जब आप अपने जीवन के 50 साल पूरा कर रहे होंगे उसके लिए आपको काम करना होगा। मुझे पता है कि आईआईटी कानपुर के माहौल ने आपको ऐसी ताकत दी है कि आपको अपने सपने पूरे करने से कोई रोक नहीं सकता। ये पूरी सदी टेक्नोलॉजी ड्रिवेन है।
12:03 PM, 28-DEC-2021
पीएम ने दी छात्रों को बधाई
पीएम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, आज कानपुर के लिए दोहरी खुशी का दिन है। एक तो कानपुर को मेट्रो मिल रही है दूसरा आईआईटी कानपुर से आप जैसे होनहार युवा मिल रहे हैं। आज जिन छात्रों को सम्मान मिला है उन्हें भी बहुत बहुत बधाई। आप आज जहां पहुंचे हैं, जो योग्यता हासिल की है उसके पीछे आपके माता-पिता, टीचर्स, प्रोफेसर जैसे अनगिनत लोग होते हैं। उन सबकी बहुत मेहनत रही है, कुछ न कुछ योगदान रहा है।
12:00 PM, 28-DEC-2021
मुख्यमंत्री ने आईआईटी के सहयोग की सराहना की
समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईआईटी के सहयोग की सराहना की। साथ ही कहा कि सरकार 5 सालों में 250 स्टार्टअप को बढ़ावा देगी।
11:41 AM, 28-DEC-2021
प्रो.अभय पीएम को किया सम्मानित
आईआईटी के 54वें दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रो.अभय ने सम्मानित किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को बतौर विशिष्ट अतिथि समारोह में शामिल होना था लेकिन वह किन्हीं कारणों से नहीं आईं।
11:31 AM, 28-DEC-2021
प्रधानमंत्री मेधावियों को देंगे पदक
आईआईटी के 54वें दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं। पीएम पांच मेधावियों को पदक देंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। समारोह में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के बीटेक छात्र अभ्युदय पांडेय को प्रेसीडेंट गोल्ड मेडल, केमिकल इंजीनियरिंग-कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की वसुंधरा राकेश को डायरेक्टर गोल्ड मेडल (4 साल-यूजी प्रोग्राम), इंजीनियरिंग कर रही निवेदिता को डायरेक्टर गोल्ड मेडल (पांच वर्षीय यूजी प्रोग्राम), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के यश माहेश्वरी को रतन स्वरूप स्मृति पुरस्कार और प्रियंका भारती को डॉ. शंकरदयाल शर्मा मेडल से सम्मानित किया जाएगा। 1723 छात्रों को डिग्रियां मिलेंगी।

80 पुरस्कार व मेडल दिए जाएंगे और 21 छात्रों को उत्कृष्ट पीएचडी थीसिस पुरस्कार दिया जाएगा। तीन विभूतियों प्रो. रोहिणी एम गोडबोले, सेनापथी क्रिस गोपालकृष्णन और पं. अजोय चक्रवर्ती को मानद उपाधि दी जाएगी। समारोह तीन सत्रों में होगा। पहले सत्र में प्रधानमंत्री रहेंगे।
11:13 AM, 28-DEC-2021
सड़क मार्ग से रवाना हुए प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर पहुंच चुके हैं। खराब मौसम की वजह से उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका इसलिए प्रधानमंत्री चकेरी एयरपोर्ट से आईआईटी के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए। प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री भी शहर पहुंच चुके हैं।
11:10 AM, 28-DEC-2021
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
– कार्यक्रम स्थलों के आसपास की 300 इमारतों में लगाई गई रूफ टॉप ड्यूटी
– एयरपोर्ट से लेकर हेलीपैड को भी सुरक्षा के लिहाज से कब्जे में लिया गया
– पूरे शहर के होटल व धर्मशालाओं में की जा रही चेकिंग, एलआईयू भी सक्रिय
– 112 नंबर पर नागरिक दे सकते हैं किसी भी असामान्य हरकत की सूचना
– 48 घंटे से शहर में मुख्यालय व बाहरी जनपदों के फोर्स ने डाल रखा है डेरा
– भीड़भाड़ के बीच सादे कपड़े में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे पुलिस के जवान
– कार्यक्रम में आने वाली 2235 बसों को नंबर लिखा पास दिया गया
– पीएम के सुरक्षा घेरों में पहला आइसोलेशन कार्डेन, दूसरा इनर कार्डेन और तीसरा आउटर कार्डेन बनाया गया
– हर कार्डेन में तैनात पुलिस कर्मी के पास होगा अलग रंग का पास
– एंबुलेंस समेत अन्य आवश्यक सेवाओं के वाहनों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर निकालने का प्रबंध
– पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने अलग-अलग जनपदों से आए राजपत्रित अधिकारियों को दिए निर्देश।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/