Prakash veg

Latest news uttar pradesh

मैराथन को अनुमति न मिलने से गुस्साए कांग्रेसियों ने सीपी आवास घेरा

1 min read

लड़कियों की मैराथन दौड़ की अनुमति न मिलने से नाराज कांग्रेसियों ने शनिवार की देर शाम पुलिस कमिश्नर के आवास का घेराव किया। रविवार को यह मैराथन होनी थी। पुलिस से नोकझोंक के बाद शहर अध्यक्ष समेत कई कांग्रेसियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

The scavengers surrounded the chairpersonchar(39)s residence - Uttar Pradesh Muzaffarnagar Local News

सप्रू मार्ग पर रात में कांग्रेस के कार्यकर्ता अनुमति न दिए जाने पर बात करने के लिए पुलिस कमिश्नर आवास पहुंचे थे। शहर अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव अज्जू, दिलप्रीत सिंह डीपी, पार्षद ममता चौधरी, अनस रहमान समेत कई कांग्रेसी नेता जब आवास के पास पहुंचे तो पुलिस ने उनको रोक लिया। इस पर कांग्रेसी भी कमिश्नर से मिलने की जिद पर अड़ गए। इतनी देर में कई थानों की पुलिस आ गई। इन सभी नेताओं कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/