मतदान लोकतंत्र की आत्मा जिलाधिकारी
1 min read
मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
देवरिया। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने राजकीय इंटर कॉलेज से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र की आत्मा है और प्रत्येक पात्र नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे। उन्होंने युवाओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता की अपील की।
रैली में विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री, स्काउट-गाइड, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। प्रतिभागियों ने तख्तियों और नारों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। रैली जीआईसी से कलेक्ट्रेट, पोस्टमार्टम चौराहा व जलकल रोड होते हुए पुनः जीआईसी पहुंची।
इसके बाद उन्होंने मतदाता शपथ दिलाई, नव पंजीकृत मतदाताओं को एपिक कार्ड वितरित किए तथा उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान का प्रभावी संदेश दिया गया।
