ऑपरेशन प्रहार के तहत चोरी की बाइक व अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readदेवरिया। जनपद में अपराध एवं शराब तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत थाना बनकटा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल और 8.4 लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी अंशुमन श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सोहनपुर से भटहीभाट ईंट-भट्ठा मार्ग पर घेराबंदी कर अभियुक्त को पकड़ा।
गिरफ्तार अभियुक्त विवेक कुमार पुत्र मनोज यादव, निवासी भवराजपुर थाना आन्दर जिला सिवान (बिहार) बताया गया है। तलाशी के दौरान उसके पास से 42 पाउच बंटी बबली देशी शराब तथा एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई।
इस संबंध में थाना बनकटा पर बीएनएस की सुसंगत धाराओं एवं आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब और अपराध में लिप्त लोगों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।
