स्थापना दिवस पर 25 जनवरी को लगेगा जनपद स्तरीय किसान मेला
1 min readदेवरिया। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद में कृषि विभाग द्वारा जनपद स्तरीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 25 जनवरी को राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित होगा। आयोजन सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसमें कृषि एवं कृषि से संबद्ध विभिन्न विभागों की सहभागिता की गई है।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित तिथि को 10 बजे कार्यक्रम स्थल पर स्वयं उपस्थित रहकर अपने-अपने विभाग से संबंधित स्टॉल एवं प्रदर्शनी की व्यवस्था करें। किसान मेले के माध्यम से कृषकों को नवीन कृषि तकनीक, उन्नत बीज, जैविक खेती, कृषि यंत्रों तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
प्रशासन का उद्देश्य मेले के माध्यम से किसानों को जागरूक कर उनकी आय में वृद्धि के लिए उपयोगी जानकारियां उपलब्ध कराना है।
