फरवरी में होगा सामूहिक विवाह, आवेदन केवल ऑनलाइन
1 min read
देवरिया। गरीब परिवारों की बेटियों के लिए खुशखबरी है। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत फरवरी में जनपद में विभिन्न तिथियों पर विवाह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय ने बताया कि योजना अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा, अल्पसंख्यक एवं सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए है, जिनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपये तक है।
योजना के तहत प्रति जोड़े पर एक लाख रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसमें 60 हजार रुपये कन्या के खाते में डीबीटी से भेजे जाएंगे। शेष राशि गृहस्थी सामग्री व विवाह आयोजन पर व्यय होगी।
आवेदन केवल cmsvy.upsdc.gov.in पोर्टल के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। वधू की आयु 18 वर्ष और वर की आयु 21 वर्ष होना अनिवार्य है।
