कृषि यंत्रो पर ई-लॉटरी 24 को
1 min readदेवरिया। कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अनुदान पर मिलने वाले कृषि यंत्रों के लिए लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी से किया जाएगा।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में यह प्रक्रिया 24 जनवरी को प्रातः 10 बजे गांधी सभागार, विकास भवन में संपन्न होगी।
ई-लॉटरी “इन-सीटू क्रॉप रेजिड्यू मैनेजमेंट” तथा “सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन” योजनाओं के अंतर्गत आयोजित की जा रही है।
कृषि विभाग ने कृषक बंधुओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि और स्थान पर उपस्थित रहकर पारदर्शी चयन प्रक्रिया में भाग लें।
इस पहल से किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध कराकर खेती को आसान और लागत को कम करने में मदद मिलेगी।
