विद्यालयों में बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य
1 min readदेवरिया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल गुप्ता ने चिकित्साधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।
सीएमओ कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि आरबीएसके टीम अब विद्यालयों में बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करेगी। जांच के दौरान पाई जाने वाली सभी बीमारियों की जानकारी यूडीएसपी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज की जाएगी।
सीएमओ ने स्पष्ट किया कि आरबीएसके के चिकित्सक अब सीएचसी या पीएचसी पर कार्य नहीं करेंगे, बल्कि फील्ड में रहकर बच्चों की जांच करेंगे।
इस व्यवस्था से बीमारियों की समय रहते पहचान, उपचार और भविष्य में रोग प्रकोप की रोकथाम संभव होगी।
बैठक में एसीएमओ डॉ. अजय शाही सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
