गोवंश आश्रय स्थलों के संचालन एवं प्रबंधन को ले सीडीओ ने की समीक्षा, दिए निर्देश
1 min read
देवरिया। गांधी सभागार, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद के समस्त ग्रामीण, शहरी एवं स्थानीय निकाय क्षेत्रों में संचालित गोवंश आश्रय स्थलों की स्थापना, क्रियान्वयन, संचालन एवं प्रबंधन के अनुश्रवण हेतु जनपद स्तरीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, परियोजना निदेशक, उपायुक्त मनरेगा, जिला कृषि अधिकारी, समस्त पशुचिकित्साधिकारी एवं उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी तथा नगर पंचायत व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में पिछली बैठक की अनुपालन आख्या की समीक्षा के साथ जनपद के सभी गो-आश्रय स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे की स्थापना, हरे चारे की नियमित उपलब्धता, केयर टेकर के मानदेय भुगतान, जिन स्थलों पर विद्युत कनेक्शन उपलब्ध नहीं है वहां शीघ्र विद्युत कनेक्शन कराए जाने तथा अवस्थापना सुविधाओं, संचालन एवं प्रबंधन से संबंधित सूचनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी बिंदुओं का प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण अनुपालन किया जाए, ताकि गोवंश आश्रय स्थलों का संचालन सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी ढंग से किया जा सके।
