दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
1 min read
देवरिया। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रियंका चौधरी ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योजना का लाभ उन दिव्यांग दम्पतियों को मिलेगा जिनका विवाह वित्तीय वर्ष 2024-25 अथवा 2025-26 में हुआ है। पुरुष दिव्यांग होने पर 15 हजार रुपये, महिला दिव्यांग होने पर 20 हजार रुपये तथा पति-पत्नी दोनों दिव्यांग होने पर 35 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इच्छुक पात्र दिव्यांगजन वेबसाइट divyangjan.upsdc.gov.in पर आवश्यक अभिलेखों सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी असुविधा की स्थिति में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
