छात्रवृत्ति आवेदन अग्रसारण की अंतिम तिथि 27 तक
1 min readदेवरिया। दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन सत्यापन एवं अग्रसारण की अंतिम तिथि 27 जनवरी निर्धारित की गई है।
मुख्य विकास अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि यह योजना उत्तर प्रदेश के मूल निवासी सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र–छात्राओं के लिए लागू है, जिनके लिए शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान किया जाना है।
उन्होंने जनपद के समस्त राजकीय, सहायता प्राप्त एवं अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य, निदेशक व नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि लंबित आवेदनों को शीघ्र नियमानुसार अग्रसारित करें तथा अपात्र आवेदनों को तत्काल निरस्त करें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी संस्था स्तर पर आवेदन लंबित पाया गया तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित शिक्षण संस्था की होगी।
