मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत बूथों पर होगा वाचन
1 min readदेवरिया । अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि भारत अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इसके अंतर्गत जनपद के समस्त बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहकर 6 जनवरी 2026 को प्रकाशित आलेख्य निर्वाचक नामावली का वाचन करेंगे। बीएलओ प्रातः 10:30 बजे से सायं 4:30 बजे तक बूथ पर उपस्थित रहेंगे।
इस दौरान अप्राप्य श्रेणी में चिह्नित मतदाताओं, अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृतक एवं डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची का भी वाचन किया जाएगा।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे निर्धारित तिथि को अपने नाम का अवलोकन अवश्य करें।
उन्होंने बताया कि जिन पात्र नागरिकों की आयु 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है अथवा जिनका नाम अभी मतदाता सूची में नहीं है, वे फार्म-6 भर सकते हैं। नाम विलोपन हेतु फार्म-7, संशोधन हेतु फार्म-8 तथा एनआरआई मतदाताओं के लिए फार्म-6ए उपलब्ध है।
