परीक्षा को तनाव नहीं, प्रेरणा के रूप में लें छात्र: अनिरुद्ध
1 min read
देवरिया। सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर, देवरिया के माधव सभागार में आयोजित परीक्षा पर चर्चा विषयक कार्यशाला में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिरुद्ध सिंह ने कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा जीवन में सतत विकास की प्रक्रिया है, जिसे तनाव या अवसाद नहीं बल्कि सीखने और आत्ममूल्यांकन के अवसर के रूप में स्वीकार करना चाहिए।
प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच के साथ तैयारी करने का संदेश देते हुए कहा कि जीवन के प्रत्येक चरण में परीक्षाएं आती हैं, जो व्यक्ति को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करती हैं। इसलिए परीक्षा का सामना आत्मविश्वास और ऊर्जा के साथ करना चाहिए।
कार्यशाला में विषयाचार्यों ने संभावित प्रश्नों और आदर्श उत्तर लेखन पर मार्गदर्शन दिया। उपप्रधानाचार्य अखिलेश दीक्षित ने जीव विज्ञान में चित्रों के महत्व पर तथा गणित प्रवक्ता दिलीप श्रीवास्तव ने चरणबद्ध समाधान की उपयोगिता बताई। अन्य विषय शिक्षकों ने भी उपयोगी सुझाव दिए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस अवसर पर समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।
