ऑपरेशन कन्विक्शन में पुलिस को सफलता, छह अभियुक्तों को 10-10 वर्ष की सजा
1 min readदेवरिया। जनपद में अपराध नियंत्रण एवं न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत देवरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना बरहज पर वर्ष 2019 में दर्ज गैरइरादतन हत्या के मामले में पुलिस की सशक्त पैरवी के परिणामस्वरूप न्यायालय ने छह अभियुक्तों को 10-10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 10-10 हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया है।
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में किए गए सतत मॉनिटरिंग और प्रभावी अभियोजन के चलते यह निर्णय 16 जनवरी 2026 को सुनाया गया। इस प्रकरण में सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी हरेन्द्र निषाद, कोर्ट मुहर्रिर सौरभ त्रिपाठी, पैरवीकार आरक्षी रविकान्त यादव तथा मॉनिटरिंग सेल प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
इसी क्रम में जनपद में मिशन शक्ति फेज-5.0 एवं शक्ति दीदी अभियान के अंतर्गत महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया। विभिन्न थाना क्षेत्रों में पंपलेट वितरित कर हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।
वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी द्वारा थाना तरकुलवा में विवेचकों की समीक्षा बैठक कर लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
