‘नो हैंडशेक’: अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के कप्तानों ने नहीं मिलाया हाथ
1 min read
भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में लगातार बढ़ते तनाव की छाया अब अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी देखने को मिली है.
बुलावायो में भारत और बांग्लादेश की अंडर-19 टीमों के मैच से पहले कप्तानों ने टॉस के वक़्त हैंडशेक नहीं किया.
अंडर-19 वर्ल्ड कप ज़िम्बाब्वे और नामीबिया में 15 जनवरी से खेला जा रहा है. भारत ने अपने पहले मैच में अमेरिका को 6 विकेट (डीएलएस मैथड) से हराया था.
शनिवार को भारत अपना दूसरा मैच बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेल रहा है.

बांग्लादेश में शेख़ हसीना के तख़्तापलट के बाद से भारत और बांग्लादेश के रिश्ते तनावपूर्ण हो चले हैं.
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ हिंसा की घटनाओं के बाद भारत में विरोध प्रदर्शन देखने को मिले थे.
इसके बाद आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम में बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफ़िज़ुर रहमान को शामिल करने पर विवाद हुआ था.
मुस्तफ़िज़ुर को बीसीसीआई ने केकेआर से बाहर करने को कहा था.
