बूथों पर मतदाता सूची का वाचन, नाम जोड़ने हटाने का अभियान 18 जनवरी से जारी
1 min readदेवरिया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 18 जनवरी को सभी बूथों पर मतदाता सूची का वाचन किया जाएगा। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम नारायण सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने बूथों पर प्रातः 10 बजे से सायं 4.30 बजे तक उपस्थित रहकर मतदाता सूची पढ़कर सुनाएंगे। इस दौरान 6 जनवरी को प्रकाशित आलेख्य मतदाता सूची, अप्राप्य श्रेणी में दर्ज मतदाताओं, मृतक, स्थानांतरित एवं डुप्लीकेट मतदाताओं से संबंधित सूचियां भी उपलब्ध रहेंगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण के तहत दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की प्रक्रिया 6 जनवरी से 6 फरवरी तक जारी रहेगी। 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा फार्म-6 के माध्यम से नाम दर्ज करा सकते हैं। वहीं नाम हटाने के लिए फार्म-7, संशोधन के लिए फार्म-8 तथा एनआरआई मतदाताओं के लिए फार्म-6ए का उपयोग किया जाएगा।
आवेदन ऑनलाइन voters.eci.gov.in या Voter Helpline App के माध्यम से भी किया जा सकता है। विशेष अभियान तिथियां 17-18 जनवरी एवं 31 जनवरी-1 फरवरी निर्धारित की गई हैं।
