महाराष्ट्र निकाय चुनावों में ओवैसी की पार्टी की दमदार जीत, क्या हैं इस जीत के मायने?
1 min read
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों में अपेक्षा से बेहतर नतीजे दर्ज किए हैं.
पार्टी ने 13 नगर निगमों में 125 वॉर्डों में जीत हासिल की है, जो पिछले नगर निगम चुनावों में जीते गए 56 वॉर्डों की तुलना में कहीं अधिक है.
यह महाराष्ट्र में हैदराबाद आधारित पार्टी का अब तक का सबसे मज़बूत प्रदर्शन है.
कई नगर निकायों में एआईएमआईएम ने समाजवादी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना जैसी स्थापित पार्टियों को पीछे छोड़ दिया है.
पार्टी ने 15 जनवरी को हुए चुनावों में 29 में से 24 नगर निगमों में अपने उम्मीदवार उतारे थे.
पार्टी का सबसे मज़बूत प्रदर्शन छत्रपति संभाजीनगर में रहा, जहाँ उसने 33 सीटें जीतकर नगर निगम में ख़ुद को एक प्रमुख ताक़त के रूप में स्थापित किया.
एआईएमआईएम ने मालेगांव में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 21 सीटें हासिल कीं जबकि नांदेड़ में उसने 14 सीटें जीतीं. अमरावती में पार्टी को 12 सीटें मिलीं, वहीं धुले में 10 और सोलापुर में आठ सीटें हासिल हुईं.
