मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readदेवरिया। जनपद की सुरौली व मदनपुर थाने की पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्त मंटू यादव उर्फ अपराधी को गिरफ्तार किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लगी। उसके पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद की गई। अभियुक्त के विरुद्ध कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
वहीं दूसरी घटना में गौरीबाजार थाने की पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित तीन अभियुक्तों को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। ये आरोपी लूट जैसी घटनाओं में संलिप्त थे।
