Prakash veg

Latest news uttar pradesh

एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत 60 कृषकों को मिला प्रशिक्षण

1 min read

देवरिया। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत चयनित 60 कृषकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला उद्यान अधिकारी रामसिंह ने करते हुए उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं प्रशिक्षण के उद्देश्यों की जानकारी दी। प्रशिक्षण में कृषि, पशुपालन, मत्स्य, भू-संरक्षण, कृषि विज्ञान केंद्र एवं कृषि ज्ञान केंद्र के अधिकारियों व वैज्ञानिकों ने सहभागिता की।
उद्यान निरीक्षकों द्वारा वर्ष 2025-26 की योजनाओं एवं जायद मौसम की सब्जी फसलों पर जानकारी दी गई तथा कृषक पंजीकरण पोर्टल पर अधिक से अधिक पंजीकरण का आह्वान किया गया। प्रगतिशील कृषकों एवं विशेषज्ञों ने बैंगन, टमाटर, फूलगोभी, प्याज, लहसुन, आलू, किचन गार्डन, मौनपालन, ड्रिप सिंचाई, स्प्रिंकलर तकनीक एवं बहुप्रकारी खेती के लाभ बताए।
कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए एकीकृत खेती, पॉलीहाउस, मशरूम उत्पादन एवं मत्स्य पालन पर जोर दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने कृषकों को व्यवसायिक दृष्टिकोण अपनाने, जैविक खेती एवं एफपीओ से जुड़कर विपणन सुदृढ़ करने की अपील की।
अंत में जिला उद्यान अधिकारी ने सभी अतिथियों एवं कृषकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/