छद्म राष्ट्रवाद और दोहरे चरित्र का पर्दाफाश :दिव्यांश
1 min read
देवरिया। सपा नेता दिव्यांश श्रीवास्तव ने एक विशेष बातचीत के दौरान बताया कि संदीप चौधरी की रिपोर्टिंग ने भाजपा के छद्म राष्ट्रवाद की असलियत उजागर कर दी है। सत्ता पक्ष जब चीन या अन्य देशों से समझौते करता है तो उसे कूटनीति कहा जाता है, लेकिन वही काम विपक्ष करे तो उसे देशद्रोह का तमगा दे दिया जाता है। आगे बताया कि यह दोहरा मापदंड बताता है कि भाजपा के लिए राष्ट्रवाद कोई सिद्धांत नहीं, बल्कि राजनीतिक हथियार है।
स्वदेशी का नारा देने वाली सत्ता आज खुद विदेशी प्रभावों के आगे नतमस्तक दिखती है, जिससे उसके कार्यकर्ता और समर्थक खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। अपनी विफलताओं को देशभक्ति के आवरण में छिपाना और विरोधियों की निष्ठा पर सवाल उठाना सत्ता की पुरानी रणनीति बन चुकी है।
यह रिपोर्ट साफ संकेत देती है कि सत्ता के अहंकार में डूबे लोग अपने स्वार्थ को ही राष्ट्रहित बताने लगे हैं। लोकतंत्र में ऐसी राजनीति का पर्दाफाश होना जरूरी है, ताकि जनता सच्चाई को समझ सके।
