यूपी के तीन जिलों में फिर बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, तीन दिन के लिए आठवीं तक के स्कूल बंद, डीएम का आदेश
1 min read
यूपी में सर्दी का सितम जारी है। मकर संक्रांति पर दिन में धूप निकली लेकिन मौसम में नमी बरकरार रही है। तेज हवाओं ने भी गलन बढ़ाई। जिसको देखते हुए तीन जिलों में डीएम ने स्कूलों की छुट्टी बढ़ाने का फैसला लिया है। बरेली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है। डीएम ने दो दिन के लिए स्कूलों को फिर से बंद कर दिया है। तीनों जिलों में आठवीं तक के स्कूलों को 17 जनवरी तक के बंद कर दिया गया है। 18 जनवरी को रविवार के चलते साप्ताहिक अवकाश है। इस हिसाब से लगातार तीन दिन बंद रहेंगे। मौसम ठीक रहा तो सीधे 19 जनवरी को स्कूल खुलेंगे। डीएम के इस आदेश को बीएसए ने सभी स्कूलों को भेज दिया है। जिसमें कहा गया है कि आठवीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल 17 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। आदेश न मानने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शीतकालीन अवकाश के बाद प्राइमरी स्कूल शुक्रवार को खुलेंगे। स्कूलों में कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच संचालित होंगी। प्राइमरी स्कूल 28 दिसम्बर से बंद चल रहे थे। इसमें 31 दिवसम्बर से 14 जनवरी तक का शीतकालीन अवकाश भी शामिल हैं। बच्चों की 24 जनवरी से द्वितीय सत्र परीक्षाएं होंगी। इस माह निपुण एसेसमेंट भी शुरू होगा।
