बिहार: तेज प्रताप यादव के घर पहुंचे पिता लालू यादव, चूड़ा दही भोज में हुए शामिल, क्या सामान्य हो गए रिश्ते?
1 min read
पटना: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। तेज प्रताप यादव के घर चूड़ा दही भोज में उनके पिता लालू यादव पहुंचे हैं। गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक लड़की के साथ अपनी तस्वीर वायरल होने के बाद हुए विवाद के बाद अपना घर छोड़ दिया था। उसके बाद से तेज प्रताप यादव अलग घर में रह रहे थे। लालू यादव इस विवाद के बाद पहली बार तेज प्रताप यादव के घर पहुंचे हैं।
ऐसे में सियासी गलियारों में ये सवाल उठने लगा है कि क्या लालू यादव और उनके बेटे तेज प्रताप यादव के बीच रिश्ते सामान्य हो गए हैं? बता दें कि लड़की के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तेज प्रताप को उनके पिता लालू यादव ने RJD और लालू परिवार से निकाल दिया था। इसके बाद तेज प्रताप ने अपनी नई पार्टी बनाई थी और अपनी पार्टी के सिंबल से ही बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लड़ा था। हालांकि इस चुनाव में तेज प्रताप यादव को हार मिली थी।
मामा साधु यादव और प्रभुनाथ यादव भी पहुंचे
तेज प्रताप यादव के मामा साधु यादव और प्रभुनाथ यादव भी उनके आवास पर चूड़ा दही भोज में पहुंचे। हालांकि जब साधु यादव तेज प्रताप के घर पहुंचे, उससे पहले लालू यादव उनके घर से निकल चुके थे।
राज्यपाल भी हुए भोज में शामिल
तेज प्रताप यादव द्वारा दिए गए भोज में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी शामिल हुए।
