Prakash veg

Latest news uttar pradesh

33/11 केवीए के नए बिजली घर के निर्माण सहित विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन का आंदोलन तेज

1 min read

देवरिया। जनपद के सिधुआ में 33/11 केवीए के नए बिजली घर के निर्माण सहित विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर विशुनपुरकला चौराहे पर भारतीय किसान यूनियन का आंदोलन तेज हो गया है। भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष किसान नेता विनय सिंह सैंथवार के नेतृत्व में चल रहा क्रमिक अनशन सोमवार से आमरण अनशन में बदल दिया गया। किसानों की मांगों में शिधुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रात्रिकालीन इमरजेंसी ओपीडी शुरू करना, लाहिलपार से किशुनपाली व विशुनपुरकला से गोरयाघाट तक जर्जर सड़कों का नई तकनीक से निर्माण, विशुनपुरकला से कुसहरी-महुआपटन मार्ग का चौड़ीकरण, डीहाबसंत संपर्क मार्ग की मरम्मत, जर्जर एलटी तारों के स्थान पर केबल और 11 हजार वोल्ट की लाइनों का नवीनीकरण शामिल है।
विनय सिंह सैंथवार ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बावजूद बिजली उपभोक्ता परेशान हैं और गलत बिल आ रहे हैं। जिला प्रशासन की अनदेखी से नाराज भाकियू ने 13 जनवरी को किसान महापंचायत बुलाने की घोषणा की है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/