चोरी की तीन मोटरसाइकिलों, 54 लीटर अवैध देशी शराब के साथ दो अभियुक्तों व चिट फंड कंपनी की आड़ में करोड़ों रुपये की ठगी करने वाला दंपति गिरफ्तार
1 min read
देवरिया। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद पुलिस को दो बड़ी सफलताएं मिली हैं। थाना भाटपार रानी पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिलों, 54 लीटर अवैध देशी शराब और दो फर्जी नंबर प्लेट के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में पप्पू कुमार साहनी निवासी सिवान (बिहार) और विशाल गिरी निवासी बनकटा, देवरिया शामिल हैं। एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने इस मामले में बीएनएस व आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं थाना गौरीबाजार पुलिस ने चिट फंड कंपनी की आड़ में करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले दंपति को गिरफ्तार किया है। आरोपी अनिता देवी और इन्द्रासन यादव, आस्था लाइफ रियलिटीज लिमिटेड नामक कंपनी के संचालक थे, जिन्होंने लगभग 250 लोगों से धन लेकर फरार हो गए थे। इस संबंध में पहले से दर्ज मुकदमे के तहत दोनों को खरोह चौराहे के पास से गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
