Prakash veg

Latest news uttar pradesh

सीएम योगी का बड़ा ऐलान, यूपी में इस काले कारोबार की कमर तोड़ेगी सरकार; जब्त होगी संपत्ति

1 min read

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर नशे के काले कारोबार की कमर तोड़ने के लिए अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति दोहराई। मुख्यमंत्री ने युवक व महिला मंगल दलों को यूपी को नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए उनकी सक्रिय भूमिका के लिए प्रेरित किया। कहा, कि प्रदेश में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलेगा। मंगल दल नशे के कारोबार की गोपनीय सूचनाएं दें। सरकार नशा कारोबारियों की संपत्ति जब्त करेगी। नशा युवा पीढ़ी, समाज व राष्ट्र को खोखला बना देता है, इसलिए इसके खिलाफ प्रहार जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में राज्य स्तरीय विवेकानंद यूथ अवार्ड वितरण समारोह में सोमवार को ये बातें कहीं। उन्होंने 10 युवाओं, तीन युवक मंगल दल व तीन महिला मंगल दल को यूथ अवार्ड प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रनायक छत्रपति शिवाजी महाराज को गढ़ने वाली उनकी मार्गदर्शक जीजाबाई मां साहिब की जयंती पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने समारोह में युवक व महिला मंगल दल से दो अपेक्षाएं कीं। कहा कि हर ग्राम पंचायत में खेल मैदान, विकास खंड में मिनी स्टेडियम व हर जिले में बड़े स्टेडियम की स्थापना हो रही है, इसमें मंगल दल भी सक्रिय भूमिका निभाएं और अभियान का हिस्सा बनें। खेलकूद किट से पूरी ग्राम पंचायत खेले।

न्याय पंचायत स्तर पर अलग-अलग टीमें बनाएं, फिर ब्लाक, जिला, मंडल व प्रदेश स्तर पर प्रतिस्पर्धा का हिस्सा बनें, जिससे हर स्तर पर अच्छी टीमें तैयार होंगी। नए युवाओं को आगे बढ़ने का प्लेटफार्म मिलेगा। युवा खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़ेंगे तो टीमवर्क से गांव के विकास में भी बड़ी भूमिका निभाएंगे। मुख्यमंत्री ने समारोह में खेला इंडिया योजना के तहत पांच बहुउद्देशीय हाल का लोकार्पण व तीन ग्रामीण स्टेडियम के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। ये हाल लखनऊमें दो, हरदोई, कन्नौज और सहारनपुर में एक एक हैं। ग्रामीण स्टेडियम सहारनपुर, कासगंज, फतेहपुर में बनेंगे।

युवा मंगल दल जल संरक्षण में जुटें

मुख्यमंत्री ने युवा मंगल दल से जल संरक्षण व पौधरोपण में सक्रिय भागीदारी की भी अपेक्षा की। कहा कि गांव में चेकडैम, अमृत सरोवर, पाटे गए पुराने कुओं का पुनरुद्धार कराएं। जल संरक्षण की दिशा में खड़े हों। अगली बार से विवेकानंद यूथ अवार्ड पर्यावरण-जल संरक्षण व खेलकूद अभियान का हिस्सा बनने वालों को दिया जाएगा। इसके लिए कार्यों की तकनीक व फिजिकल मानिटरिंग कराए जाने का निर्देश भी दिया। विकसित भारत- जी राम जी की नई योजना की रकम का इस्तेमाल नदी के पुनरुद्धार में करें। जुलाई में फिर 35 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/