देवरिया पुलिस ने चलाया मार्निंग वॉकर अभियान, 14 उपद्रवी गिरफ्तार
1 min readदेवरिया । पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में जनपद में 11 जनवरी को सुबह 5 से 8 बजे तक “मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान” चलाया गया। इस दौरान 20 स्थानों पर 348 व्यक्तियों और 212 वाहनों की जांच कर संदिग्धों से पूछताछ की गई तथा यातायात व कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों में कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान पुलिस ने आमजन से संवाद कर सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया।
इसी दिन जनपदीय पुलिस ने कार्यालयों, थानों व पुलिस लाइन में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही मिशन शक्ति फेज-5 के तहत “बहू-बेटी अभियान” के अंतर्गत गांवों में चौपाल लगाकर महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी गई।
वहीं थाना रुद्रपुर पुलिस ने टेढ़ा स्थान क्षेत्र में उपद्रव करने वाले 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई शुरू की है।
