कांग्रेस ने गांधी प्रतिमा पर उपवास रख शुरू किया मनरेगा बचाओ संग्राम
1 min read
देवरिया । जिला कांग्रेस कमेटी ने नगर पालिका स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एक दिवसीय उपवास रखते हुए “मनरेगा बचाओ संग्राम” राष्ट्रव्यापी अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चन्द्र यादव ने कहा कि मनरेगा गरीब, बेरोजगार और भूमिहीन परिवारों के लिए जीवनरेखा है, लेकिन मोदी सरकार इसे कमजोर कर रही है।
जिलाध्यक्ष विजय शेखर मल्ल ‘रोशन’ ने कहा कि सरकार द्वारा काम के अधिकार को छीना जा रहा है और ग्राम पंचायतों की भूमिका कम की जा रही है। कांग्रेस की मांग है कि मनरेगा में किए गए बदलाव वापस लेकर काम व मजदूरी की गारंटी बहाल की जाए।
जिला कोऑर्डिनेटर सत्य प्रताप मिश्रा ने बताया कि 12 से 29 जनवरी तक ग्राम पंचायतों में जनसंपर्क, 30 जनवरी को वार्ड स्तरीय धरना तथा 31 जनवरी से 6 फरवरी तक जिला स्तरीय आंदोलन किया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
