सिधुआ बिजलीघर व जन समस्याओं को लेकर विशुनपुरकला में क्रमिक अनशन जारी
1 min readदेवरिया। जनपद के सिधुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास 33/11 केवीए विद्युत उपकेंद्र निर्माण समेत विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में विशुनपुरकला चौराहे पर क्रमिक अनशन आज भी जारी रहा। अनशन की अध्यक्षता भाकियू जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण शाही उर्फ बड़े शाही ने की। भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष विनय सिंह सैंथवार ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, लेकिन आम जनता की मूलभूत समस्याओं की अनदेखी हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे कल से आमरण अनशन पर बैठेंगे।
शाही ने कहा कि कड़ाके की ठंड में किसान जनहित के मुद्दों को लेकर धरने पर हैं, पर जिला प्रशासन अब तक वार्ता के लिए नहीं आया है। इससे नाराज भाकियू ने 13 जनवरी को विशुनपुरकला में किसान महापंचायत बुलाने की घोषणा की है। धरने में शहीद ख्वाजा मंसूरी, मदन चौहान, रामआशीष जायसवाल सहित अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।
