भारत-न्यूज़ीलैंड ओडीआई सिरीज़ से ऋषभ पंत के बाहर होने के बाद इस खिलाड़ी को मिली जगह
1 min read
भारत दौरे पर आई न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के साथ तीन एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ से विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत बाहर हो गए हैं.
उनकी जगह टीम में ध्रुव जुरेल को लाया गया है.
शनिवार को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन के दौरान ऋषभ पंत को अचानक पेट के दाएं हिस्से में असहज महसूस हुआ था.
इसके फ़ौरन बाद उन्हें मेडिकल टीम एमआरआई स्कैन के लिए ले गई और एक्सपर्ट्स से विस्तृत चर्चा के बाद पाया गया कि उन्हें साइड स्ट्रेन है. इसकी वजह से उन्हें ओडीआई सिरीज़ से बाहर होना पड़ा.
इसके बाद भारत की टीम में कप्तान शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) होंगे.
