बैतालपुर चीनी मिल को पुनः संचालित कराने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में धरना जारी
1 min readदेवरिया । चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में बैतालपुर चीनी मिल को पुनः संचालित कराने की मांग को लेकर देवरिया कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहा धरना सोमवार को 340वें दिन जारी रहा। कड़ाके की ठंड के बावजूद किसानों ने धरना स्थल पर नारेबाजी कर अपनी मांगों को दोहराया।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि कृषि प्रधान देश में अन्नदाता किसान अपनी जायज मांगों को लेकर लंबे समय से शांतिपूर्ण धरना दे रहे हैं, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि चीनी मिल चलाने का वादा करने वाली सरकार वादाखिलाफी कर रही है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2018 से लगातार चुनावी सभाओं में बैतालपुर चीनी मिल कंपलेक्स स्थापित करने की घोषणा की जाती रही है, लेकिन अब तक इसे चलाने की कोई ठोस प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही बैतालपुर चीनी मिल नहीं चलाई गई तो किसान गांव-गांव और सड़कों पर उतरकर व्यापक आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
धरने में विकास दुबे, पंडित वेद प्रकाश, नईम खान, ब्रह्मा शंकर चौहान, मुन्नीलाल, बकरीदन, अजय सिंह, संजीव शुक्ला, रामनिवास पांडेय, विनय मिश्रा, कृष्ण कुमार गोस्वामी, राजकुमार गोस्वामी, अशोक यादव, राम मदन सहित अनेक किसान मौजूद रहे।
