20 साल बाद शिवसेना भवन पहुंचे राज ठाकरे, उद्धव संग ‘वचन-नामा’ किया जारी, जानें क्या-क्या किए वादे
1 min read
BMC Elections 2026: महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार का दिन ऐतिहासिक रहा. राज ठाकरे ने 20 साल बाद शिवसेना भवन में कदम रखा. दरअसल, बीएमसी चुनाव 2026 के लिए उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने गठबंधन किया है. इसी मौके पर दोनों नेताओं ने संयुक्त घोषणापत्र जारी किया और मुंबई के विकास को लेकर कई बड़े वादे किए. राज ठाकरे ने साफ कहा कि मुंबई का महापौर मराठी ही होगा.
राहुल नार्वेकर पर उद्धव का हमला
घोषणापत्र जारी करने के दौरान उद्धव ठाकरे ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि नार्वेकर अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रहे हैं और खुद संरक्षण लेकर दूसरों का संरक्षण छीन रहे हैं. उद्धव ने चुनाव आयोग से उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की और कहा कि अध्यक्ष को निष्पक्ष रहना चाहिए.
बीजेपी और सत्ता पर तीखे सवाल
उद्धव ने कहा कि कई मंत्री अभी भी अपने काफिले के साथ प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की कि सत्ता के दबाव में न आएं. उद्धव ने आरोप लगाया कि 15,000 करोड़ के बजट में से 3 लाख करोड़ का ठेका कांट्रैक्टरों को दिया गया है और अब इन पैसों का इस्तेमाल चुनाव में किया जा रहा है.
राज ठाकरे का बयान
राज ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र को यूपी और बिहार जैसा बनाया जा रहा है. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जब मुंबई में फडणवीस और शिंदे को कोई नहीं जानता था, तब से कोस्टल रोड का काम चल रहा है. उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए और कहा कि अगर दम है
