Prakash veg

Latest news uttar pradesh

Nicolas Maduro Arrest Photo: गिरफ्तारी के बाद मादुरो की पहली फोटो आई सामने, अमेरिका की कस्टडी में दिखे

1 min read

काराकास: अमेरिका ने अटैक के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर लिया है. ट्रंप ने खुलेआम इस ऑपरेशन की नुमाइश करनी भी शुरू कर दी है. दूसरी तरफ एक देश के राष्ट्रपति को क्रिमिनल की तरह गिरफ्तार किए जाने की बात किसी के गले से नहीं उतर रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर मादुरो की गिरफ्तारी से जुड़ी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें अमेरिकी सैन्य बल, मादुरो को अरेस्ट करके ले जाते दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को धड़ाधड़ शेयर किया जा रहा है लेकिन अभी तक इस फोटो की पुष्टि नहीं हो पाई है.

वायरल हो रही तस्वीर में क्या-क्या दिखा?
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की ये तस्वीर न्यूज एजेंसी ANI की एडीटर स्मिता प्रकाश ने अपने सोशल अकाउंट पर री-ट्वीट की है. इस तस्वीर में मादुरो काले रंग का जैकेट पहने दिखाई दे रहे हैं और उनके अगल-बगल अमेरिकन आर्मी के जवान चल रहे हैं. इस तस्वीर में मादुरो के हाथ पीछे की तरफ बंधे मालूम होते हैं और तस्वीर में साफ दिख रहा है कि उन्हें एक हेलीकॉप्टर से उतारा गया है. यानी ये तस्वीर अमेरिका पहुंचने के बाद की हो सकती है. हालांकि, अभी ऐसी कोई तस्वीर अमेरिका या वेनेजुएला की तरफ से शेयर नहीं की गई है. ऐसे में इसके असली होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है
बता दें कि अमेरिका और वेनेजुएला के बीच संघर्ष लंबे समय से चल रहा है. ट्रंप ने निकोलस मादुरो पर ड्रग्स तस्करी का आरोप लगाया था. वेनेजुएला को धमकाने के लिए अमेरिका ने कैरेबियन में काफी समय से एयरक्राफ्ट कैरियर तैनात कर रखा था. वहीं, आज 3 जनवरी को अमेरिका ने आखिरकार वेनेजुएला पर अटैक कर दिया और इस हमले के कुछ ही घंटों में अमेरिका के सैन्य अधिकारी मादुरो को अरेस्ट करके ले गए. बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी को भी अमेरिका ने गिरफ्तार किया है..
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/