चारपहिया वाहन से सड़क पर स्टेंट करने वाले गिरफ्तार, वाहन सीज
1 min read
लखनऊ। राजधानी की सड़कों पर हुड़दंग मचाने वाले रईसजादों पर चला पुलिस का हंटर आपको बता दें बीते शुक्रवार गोमती नगर विस्तार के जनेश्वरमिश्र पार्क स्थित जी-20 रोड पर दो युवक हरिंदर चौहान और आकाश त्रिपाठी अपनी सफेद रंग की गाड़ी टोयटा हाइराइडर से स्टंट कर रहे थे वहीं इस घटना कि सूचना जब जनेश्वरमिश्र पार्क चौकी प्रभारी को मिली तो मौके पर पहुंच कर स्टंट कर रहे युवकों से कई बार गाड़ी के कागजात दिखने कि बात कही गई लेकिन हुड़दंगियों द्वारा गाड़ी के कागजात न दिखाए जाने पर धारा 207 एमवी एक्ट में गाड़ी को सीज करने के साथ ही हरिंदर चौहान व आकाश त्रिपाठी को धारा 170/126/135 बीएनएस में चालान करते हुए गिरफ्तार किया गया है वही अभियुक्तों को शनिवार न्यायलय समक्ष पेश किया गया है ।