Prakash veg

Latest news uttar pradesh

आशियाना में महिला चोरों का गिरोह सक्रिय ,दिया चोरी की घटनाओं को अंजाम

1 min read

महिला चोरों की करतूतें सीसीटीवी कैमरे में कैद,

घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस ने नहीं किया मुकदमा दर्ज,

पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल व कंट्रोल रूम पर की शिकायत,

पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर की फटकार के बाद हुआ मामला दर्ज

लखनऊ। आशियाना थाना क्षेत्र में सक्रिय महिला गिरोह ने एक किचन सेंटर को निशाना बना हजारों रुपए के कीमती सामान चोरी कर लिए वही इस महिला गिरोह की करतूतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने में शिकायत के एक साप्ताह बाद भी स्थानीय पुलिस ने नहीं की कार्रवाई जिसके बाद पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल समेत कन्ट्रोल रूम पर की शिकायत जिसके बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है उसके बावजूद पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
आशियाना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर जी चौराहे के पास द होम केयर सेंटर के नाम से कृष्णा नगर लखनऊ के रहने वाले मोहित बब्बल पुत्र सुभाष चन्द्र बब्बल की दुकान है। पीड़ित दुकानदार के मुताबिक बीते दो नवंबर को धनतेरस का पर्व था।इसी दिन तीन महिला चोरी की इरादे से उनकी दुकान में घुसी और लगभग दस हजार रु किमत के महंगे बर्तन चोरी कर रफुचक्कर हो गई ।महिला चोरों की यह करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी ।पीड़ित दुकानदार ने अगले ही दिन दुकान में चोरी की लिखित शिकायत स्थानीय थाने पर की लेकिन पुलिस जांच के नाम पर पीड़ित को टरकाती रही लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया ।वहीं पीड़ित का आरोप है कि सप्ताह भर बाद मुख्यमंत्री टोल फ्री नंबर व कंट्रोल रूम नंबर पर शिकायत के बाद हरकत में आई आशियाना पुलिस ने जांच के नाम पर मौके पर पहुंच कर सीसी टीवी कैमरे की फुटेज ले गई है लेकिन शिकायत बावजूद भी मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है ।
सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई जिसके बाद पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल व कंट्रोल रूम में शिकायत की जिसके बाद आशियाना चौकी इंचार्ज द्वारा जांच की गई लेकिन फिर भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ पीड़ित मदद की गुहार लगाते हुए दर दर भटकने को मजबूर है । इस मामले की जानकारी मिलते ही लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की फटकार के उपरांत आशियाना थाने में मामल दर्ज हो सका ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/