साइन सिटी इंफ़्रा प्रोजेक्ट का मालिक आसिफ नसीम गिरफ्तार
1 min read
पुलिस ने घोषित किया था आरोपी पर 5 लाख का इनाम
लखनऊ । आशियाने का हसीन ख्वाब दिखा कर लोगो के खून पसीने की गाढ़ी कमाई पर ऐश कर ठगी करने वाला साइन सिटी इंफ़्रा प्रोजेक्ट का मालिक आसिफ नसीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस उपायुक्त ( क्राइम) पी के तिवारी ,पुलिस उपायुक्त संजीव सुमन (पूर्वी), अपर पुलिस उपायुक्त (क्राइम / उत्तरी) प्राची सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में गोमतीनगर थाना प्रभारी एव संयुक्त पुलिस टीम ने 5 लाख के इनामिया आसिफ नसीम को आज लखनऊ प्रयागराज मार्ग से गिरफ्तार किया है आसिफ नसीम पुत्र नसीम अहमद मूल रूप से जे टी बी करेली जनपद प्रयागराज का रहने वाला है पुलिस उपायुक्त ( पूर्वी) संजीव सुमन ने बताया आसिफ नसीम पूर्व में वर्ष 2009 से 2012 तक स्पीक एशिया कंपनी में मामूली सा एजेंट था और कंपनी में ठगी की योजनाएं करने के बाद उसने नौकरी छोड़ कर लखनऊ आ गया था लखनऊ में रहने वाले उसके भाई राशिद नसीम के साथ मिलकर उसने वर्ष 2013 में साइन सिटी इंफ़्रा प्रोजेक्ट के नाम से एक रियल स्टेट कंपनी को विपुल खंड गोमतीनगर में शुरू किया था जिसमे भोले भाले लोगो से सस्ते प्लाट का झांसा देकर ठगी का कारोबार शुरू किया किसानों की जमीन पर अपने कंपनी का प्रसार प्रचार करने की बात कह कर 25 हजार रुपये का लालच दे उनके खेतों में अपनी होर्डिंग लगा लोगो को खूब ठगा देखते देखते एक मामूली सा एजेंट लोगों की जीवन भर की कमाई को हड़प कर अरबो में खेलने लगा कर्मचारियों को ज्यादा कमीशन का लालच दे अन्य शहरों में भी सस्ते प्लॉट के नाम पर कई करोड़ रुपये हजम कर लिए गए आसिफ नसीम की घोखाधड़ी की दुकान बंद होते ही ग्राहकों को तय समय पर प्लॉट न मिलने पर आरोपी के खिलाफ 300 मामले दर्ज हो चुके है ये भी बताया जा रहा है कि आसिफ नसीम पर पूरे भारत मे 4 हजार मामले दर्ज है तथा पूरे भारत मे कई करोड़ रुपये का गबन किया है कई करोड़ की ठगी कर आसिफ नसीम लगतार ग्राहकों व पुलिस को चकमा दे कर लंबे समय से फरार चल रहा था जिसमें आज पुलिस को सफलता प्राप्त हुई आरोपी आसिफ नसीम को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है ।