Prakash veg

Latest news uttar pradesh

हाउस टैक्स नहीं जमा किये जाने पर गोरखपुर पीडब्ल्यूडी ऑफिस सील

1 min read

3 करोड़ का हाउस टैक्स था बकाया, नगर निगम की टीम ने की कार्रवाई

गोरखपुर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम की टीम ने लोक निर्माण विभाग के कार्यालय को सील कर दिया। नगर निगम क्षेत्र में आने वाले पीडीएफ के भवनों पर लगभग 3 करोड़ रुपये संपत्ति कर बकाया था। जिसके बाद कार्रवाई की गई। हालांकि मुख्य अभियंता की गुहार पर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने एक दिन की मोहलत देते हुए सील खुलवा दिया है।

पीडब्ल्यूडी की ओर से टैक्स नहीं जमा किया जा रहा था। जब मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विभाग में जाते थे, तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय राय ने बताया कि डिमांड लेटर भेजवाने के लिए भी विभाग में आकर बैठना पड़ता था।

नोटिस पर नोटिस लेकिन कोई असर नहीं

पीडब्ल्यूडी के अधिकारी इतने मशगूल थे कि नगर निगम की ओर से बार-बार भेजी गई नोटिसों का कोई संज्ञान नहीं लिया। भौतिक रूप से अधिकारियों के पहुंचने पर भी कोई संज्ञान नहीं लिया।

अचानक पहुंची टीम तो मच गया हड़कम्प

शनिवार को दोपहर बाद लगभग 2 बजे नगर निगम की टीम अचानक पीडब्ल्यूडी के आफिस पहुंच गई। प्रवर्तन बल के साथ पहुंचे मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने भवन को सील कर दिया। मुख्य अभियंता कार्यालय को भी सील कर दिया। अचानक कार्यालय सील होता देख कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। इस तरह से सील किया गया था कि काम न होने पाए। इसके बाद मुख्य अभियंता ने नगर आयुक्त से बात कर एक दिन का समय मांगा। जिसपर समय दे दिया गया है। सोमवार को कर जमा नहीं कराया गया तो फिर से कार्यालय को सील कर दिया जाएगा।

कई और सरकारी विभागों पर है बकाया

पीडब्ल्यूडी के साथ ही कई और सरकारी विभागों पर भी बकाया है। बिजली निगम पर लगभग 13 करोड़ बकाया है। लेकिन शासन स्तर पर प्रमुख सचिव नगर विकास व एमडी बिजली निगम के बीच वार्ता चल रही है। इसी तरह गोरखपुर विकास प्राधिकरण पर भी 3 करोड़ से अधिक बकाया है। लेकिन प्राधिकरण की ओर से कुछ पैसा जमा कराया गया है। विकास भवन के विभिन्न विभागों पर भी बकाया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/