Prakash veg

Latest news uttar pradesh

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में ‘महाप्रसाद सेवा’ करेंगे अडानी ग्रुप और इस्कॉन, 50 लाख श्रद्धालुओं को परोसेंगे भोजन

1 min read

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रसिद्ध महाकुंभ मेले का 13 जनवरी 2025 से आगाज होने वाला है। देशभर से लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं के इस मेले में पहुंचने की संभावना है। मेले के सफल आयोजन के लिए योगी सरकार ने तमाम इंतजाम किए हैं। इस बीच अडानी ग्रुप और इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKCON) ने इस साल प्रयागराज में महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को भोजन परोसने के लिए हाथ मिलाया है। यह ‘महाप्रसाद सेवा’ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले की पूरी अवधि के दौरान की जाएगी।

The Important Snan Dates of Kumbh Mela at Prayagraj in 2025 - Maha Kumbh  Mela 2025

इस पहल के लिए इस्कॉन को धन्यवाद देने के लिए अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने बृहस्पतिवार को इस्कॉन शासी निकाय आयोग (जीबीसी) के चेयरमैन गुरु प्रसाद स्वामी से मुलाकात की। ‘महाप्रसाद सेवा’ में इस्कॉन के सहयोग पर गौतम अडानी ने कहा, “कुंभ सेवा का एक पवित्र स्थान है, जहां हर भक्त भगवान की सेवा में शामिल होता है। यह मेरा सौभाग्य है कि हम इस्कॉन के सहयोग से महाकुंभ में भक्तों के लिए ‘महाप्रसाद सेवा’ शुरू कर रहे हैं।”

महाकुंभ में श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन कराएगा इस्कॉन और अडानी ग्रुप

गौतम अडानी ने कहा, “मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से लाखों श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। आज मुझे इस्कॉन के गुरु प्रसाद स्वामी जी से मिलने का अवसर मिला और मैंने सेवा के प्रति समर्पण की शक्ति को गहराई से अनुभव किया। सच्चे अर्थों में सेवा ही देशभक्ति का सर्वोच्च रूप है। सेवा ही ध्यान है, सेवा ही प्रार्थना है और सेवा ही ईश्वर है।”

महाप्रसाद सेवा 50 लाख श्रद्धालुओं को प्रदान की जाएगी और भोजन मेला क्षेत्र के अंदर और बाहर दो रसोईघरों में तैयार किया जाएगा। महाकुंभ क्षेत्र में 40 स्थानों पर महाप्रसाद वितरित किया जाएगा और इस पहल में 2,500 स्वयंसेवक शामिल होंगे। दिव्यांगों, बुजुर्गों और बच्चों के साथ माताओं के लिए गोल्फ वाली गाड़ी की व्यवस्था की गई है। भक्तों के बीच गीता सार की पांच लाख प्रतियां भी वितरित की जाएंगी।

Kumbh Mela: Shahi Snan begins in Prayagraj - ​Undeterred by cold weather |  The Economic Times

महाकुंभ में पार्किंग के लिए फास्टैग

महाकुंभ मेले में वाहनों की पार्किंग के लिए नकद में शुल्क भुगतान के झंझट से श्रद्धालुओं को बचाने के लिए पार्क प्लस कंपनी ने फास्टैग युक्त पार्किंग प्रबंधन प्रणाली शुरू की। पार्क प्लस के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित लखोटिया ने बताया कि प्रयागराज आने वाले तीर्थयात्री पार्क प्लस ऐप की मदद से सरकार की ओर से स्वीकृत पार्किंग में कार पार्क करने के लिए जगह तलाश कर सकते हैं, जगह बुक कर सकते हैं और फास्टैग के जरिये पार्किंग शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कार मालिक अपनी कार पर लगे फास्टैग का उपयोग कर पार्किंग स्थल पर शुल्क भुगतान कर सकेंगे। मेला प्राधिकरण ने सभी 30 पार्किंग स्थलों के प्रबंधन के लिए पार्क प्लस को अनुबंधित किया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/